फरीदाबाद, 22 अप्रैल . डबुआ कॉलोनी स्थित 33 फुट रोड पर सोमवार देर रात दो परिवारों के बीच हुआ विवाद हो गया. दो पुराने दोस्तों के बीच चली आ रही रंजिश इस कदर बढ़ गई कि अब दोनों परिवार एक-दूसरे पर घर में घुसकर हमला करने, महिलाओं से बदसलूकी करने और हवाई फायरिंग जैसे गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पहले पक्ष के नीरज कुमार पांडेय का आरोप है कि देर रात राजेश उर्फ करेली का बेटा शरद उर्फ चिल्लू अपने दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा और अचानक ईंट-पत्थर फेंकने लगा. नीरज ने बताया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया, जिसमें उनके बड़े भाई पंकज पांडेय घायल हो गए. आरोप है कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष से मनजीत, जो राजेश उर्फ करेली के बेटे ने बताया कि नीरज पांडेय का बेटा आकाश पांडे अपने दोस्तों के साथ उनके घर आया और दरवाजा पीटने लगा. दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया और जब अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया, तो उसे तोडऩे का प्रयास भी किया गया. मनजीत ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की और बाद में उसका खोखा उठाकर अपने साथ ले गए. मनजीत का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच कोई ताजा विवाद नहीं था, हालांकि कुछ समय पहले आकाश और शरद के बीच एक बार झगड़ा हुआ था. घटना के बाद से शरद लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. डबुआ थाने के प्रभारी महावीर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं. मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो पक्ष दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
MP Board Class 10th Result 2025 Declared: 76.22% Students Pass, Pragya Jaisawal Tops with Perfect Score
पत्नी के ये 5 काम रोक देते है पति की उन्नति, माँ लक्ष्मी होती है नाराज 〥
अगर आपके हाथ से बार बार गिरती है ये चीजे तो होने वाला है कुछ अशुभ 〥
सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत पर बोला तीखा हमला, बोले-गहलोत मानसिक संतुलन खो बैठे
2 साल तक साथ पढ़ने वाली लड़कियों की न्यूड वीडियो भेजती रही छात्रा, दिल्ली बॉयफ्रेंड के लिए रची साजिश