हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian किसान यूनियन लोक शक्ति ने Monday को एसडीएम मनीष चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की कमी है. महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है.
यूनियन ने बताया कि इफको, कृभको और सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है. आलू की बुवाई के लिए किसानों को 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरा डीएपी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यदि डीएपी की कमी जारी रही, तो यूरिया खाद का भी यही हाल हो सकता है. किसानों के हित में समय पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई, ताकि उन्हें कालाबाजारी से खाद न खरीदना पड़े. यूनियन ने यह भी बताया कि कुछ अन्य समस्याओं के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो Indian किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपते समय विशंभर दयाल सारस्वत (अध्यक्ष सलाहकार समिति), रंजीत ठाकुर, भूपेंद्र चौधरी, दीपक चौधरी, अमित चौधरी सहित यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि सहकारी समितियों और अन्य स्थानों पर किसानों को नियमानुसार डीएपी का वितरण किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम

शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर` लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?

छठ पूजा के दौरान हादसा : तीन लोग नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी




