नाहन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिरमौर जिला में शिलाई क्षेत्र के तहत आने वाले गांव ठाणे में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या उठ खड़ी हुई है और लोगो को पेयजल के साथ साथ पशुओं में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जल शक्ति विभाग के कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी न होने से उन्हें बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उधर समाजसेवी नाथू राम चौहान ने बताया कि पिछले लगभग 15 दिनों से इस गांव में पानी की समस्या है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. अब तो लोगो को हाथ धोने के लिए भी पानी नहीं बचा है. ऐसे में प्रशासन को जल्द कार्यवाई करनी चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके.
उधर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहाकि हर घर नल केवल नारे ही रह गए हैं और शिलाई का यह गांव जो मंत्री जी के क्षेत्र का है पानी से महरूम है. समझ नहीं आता सरकार कैसे कार्य कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
दिल्ली: डुप्लीकेट टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
चीन की 15वीं पंचवर्षीय पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित
गंगाजल के इन टोटकों से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां, खुल जाएगी आपकी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल` शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला