body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 29 अगस्त( हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी चौक के पास एक युवक का चाकू से गला काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल युवक को का इलाज शहर के ही एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घायल युवक का नाम रवि है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल रवि को तुरंत गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में आरोपित पप्पू लोहरा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र
यूएस ओपन : नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में जगह बनाई
रानी चटर्जी का नया अंदाज, 'होंठो पे बस तेरा नाम है' गाने पर लूटी महफिल
मूंगफली और दही की झटपट तैयार होने वाली चटनी को कैसे बनाये, जानिए अभी
जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 7 की मौत, कई घर मलबे में बहे!