राजगढ़,2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में भोला ढाबा के सामने तेज रफ्तार भोपाल से अजमेर जा रही किशोर ट्रेवल्स की बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह बस यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताइ गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने बुधवार को बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात भोजपुर रोड स्थित भोला ढाबा के सामने भोपाल से अजमेर जा रही किशोर ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7216 आगे जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 26 जीए 4794 से टकरा गई। हादसे में बस सवार वीरेन्द्रकुमार (55)पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ब्यावरा, भगवानसिंह (27)साल, बबलू(35)पुत्र प्रभुलाल तंवर निवासी किशनपुरिया, रमेश(40)पुत्र कनीराम वर्मा निवासी सरेड़ी, मांगीबाई(50) साल और विक्रम(17)पुत्र जगन्नाथ तंवर निवासी किशनपुरिया घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से वीरेन्द्र और भगवानसिंह की हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्साल राजगढ़ रेफर किया गया। बताया गया है बस चालक शराब के नशे में था, साथ ही बारिश होने के बावजूद भी बस के वाइपर नही चलाये थे। पुलिस ने बस यात्री कलाबाई(40)पत्नी राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी मूंडला कुरावर की रिपोर्ट पर बस चालक शाहरुख के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
IND vs ENG: माइंड गेम खेल रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत से नहीं हुआ बर्दाश्त तो इस घटिया हरकत पर सुना डाला
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
भारत का एक चमत्कारी मंदिर जो 1444 अद्भुत खंभों पर खड़ा है, यहां जानिए रणकपुर जैन मंदिर की रौचक कहानी
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें