सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला Superintendent of Police सुनील मेहता ने sunday को प्रशासनिक दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार पांच अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है.
तबादले इस प्रकार हैं-
कार्य. निरीक्षक खेमेन्द्र जैतवार को थाना छपारा से स्थानांतरित कर थाना घंसौर का प्रभारी बनाया गया.
निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना छपारा प्रभारी नियुक्त किया गया.
निरीक्षक चैनसिंह उईके को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना लखनवाड़ा प्रभारी पद पर भेजा गया.
कार्य. निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया को थाना घंसौर से हटाकर प्रभारी डीएसबी सिवनी पद पर पदस्थ किया गया.
उपनिरीक्षक मनोज जंघेला को थाना डूण्डासिवनी से स्थानांतरित कर थाना बण्डोल प्रभारी बनाया गया.
एसपी सिवनी ने बताया कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
दिवाली 2025: कन्फ्यूजन खत्म! जानिए सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
कोलकाता: ईडी ने कॉनकास्ट स्टील मामले में 133 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Government Jobs: छात्रावास प्रबंधक के पदों की भर्ती के लिए ये अभ्यर्थी कर सकते हैँ आवेदन
Health Tips: चिया सीड्स खाने से आपको क्या फायदे हो सकते हैं जान ले अभी
विदुर नीति की ये 6 गलतियाँ चुरा लेती हैं आपकी उम्र, तुरंत सुधारें!