फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने रविवार को अपहरण कर युवक की हत्या करने और शव को नहर में फेंकने के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर तीनों को जेल भेजा है। जबकि पुलिस एक अभियुक्त को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।
थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत 17 अगस्त को ग्राम बरथरा अम्बेडकर पार्क के सामने से स्वागेश (22) पुत्र स्व भँवरपाल जाटव को विजय पुत्र जगदीश प्रसाद उर्फ जगन सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। स्वागेश के घर वापस न लौटने पर 19 अगस्त को अनीता देवी पत्नी भँवरपाल की तहरीरी पर मुकदमा दर्ज किया गया एवं स्वागेश की सकुशल बरामदगी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना फरिहा पुलिस टीम ने 22 अगस्त को नामजद अभियुक्त विजय पुत्र जगदीश उर्फ जगन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त विजय ने बताया था कि वह स्वागेश को शराब पार्टी करने के लिये बोलकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर अवागढ़ ले गया था। जहाँ उसने अपने अन्य साथियों अभियुक्तगण आशुतोष उर्फ अकिंत, चिन्टु, गौरव माथुर को बुलाया और फिर सभी लोगों ने स्वागेश के साथ शराब पी। नशा होने पर स्वागेश को थाना पिलुआ जनपद एटा क्षेत्रान्तर्गत बंथल-कुतुबपुर रोड़ पर नहर की पटरी पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा कपड़े उतारकर शव को हजारा नहर में फेंक दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ रविवार को विवेचना के दौरान प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तगण आशुतोष उर्फ अकिंत प्रधान पुत्र मनोज माथुर, चिन्टु पुत्र लटूरी माथुर व गौरव माथुर पुत्र राजपाल माथुर निवासीगण ग्राम पीपल गाँव खटुआ थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को कचोरा रोड़ पर बनी बम्बा की पुलिया के पास गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश,ˈ चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को पताˈ होना चाहिए ये नियम
जापान में वायरल हुआ फिंगरप्रिंट ब्रा का मजेदार वीडियो
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5ˈ हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा