कोरबा/जांजगीर-चांपा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) I छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बुधवार को शांति जीडी पावर प्लांट में एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। काम के दौरान वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई। प्लांट प्रबंधन की ओर से परिवार को 32 लाख मुआवजा और नौकरी का आश्वासन मिला है। यह घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार महुदा गांव में शांति जीडी पावर प्लांट है। यहां फरसवानी गांव का रहने वाला 17 वर्षीय भुवन बरेठ काम करने गया था। इस दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंसने की उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्लांट में नाबालिगों से काम करवाया जा रहा है। यह बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन है। हालांकि, बाद में प्लांट प्रबंधन ने 32 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
परिजनों और प्लांट प्रबंधन के बीच समझौता
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा कि युवक के परिजनों और प्लांट प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है। पुलिस पंचनामा बनाकर कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इंड्रस्ट्रियल सेफ्टी इंसपेक्टर और लेटर डिपार्टमेंट से रिपोर्ट के आधार पर पावर प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
IPL स्टार की काली सच्चाई आई सामने! करियर दिलाने का झांसा देकर होटल में बुलाया, दो साल तक किया शोषण
WPL 2026: डब्ल्यूपीएल आगामी सीजन से पहले बड़ा बदलाव, अभिषेक नायर बने यूपी वॉरियर्स के नए हेड कोच
ऋषभ पंत को लेकर पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर डेविड लॉयड का दावा, 'वह अपनी चोट का फायदा उठा रहे हैं'
संसद में 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा : किरेन रिजिजू
रूसी विमान दुर्घटना पर चीनी राष्ट्रपति ने पुतिन को संवेदना संदेश भेजा