नई दिल्ली, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार ज्यादातर समय दबाव में नजर आया। इसकी वजह से 4 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में शेयर बाजार ने पहले के दो सप्ताह के दौरान बनाई बढ़त को गंवा दिया। शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 626.01 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,432.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 176.80 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,461 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल ट्रेंट लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज, यूनाइटेड स्प्रीट्स, हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर मैनकाइंड फार्मा, बॉश, इंडियन ओवरसीज बैंक, डिवीज लेबोरेट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और सिमेंस के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा।
लार्जकैप इंडेक्स के विपरीत बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 0.60 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल रिलैक्सो फुटवियर्स, लॉरस लैब्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, ग्लेनमार्क फार्मा, आईपीसीए लैबोरेट्रीज, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, अरबिंदो फार्मास्यूटिकल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बायोकॉन और कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स और ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
पिछले सप्ताह के कारोबार में के दौरान बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे अधिक एक प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल गैब्रियल इंडिया, सिंधु ट्रेड लिंक्स, एसएमएल इसुजु, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वेलर्स, साइन पोस्ट इंडिया और प्राइम फोकस के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 20 से 42 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। सिगाची इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जिंदल वर्ल्डवाइड, ड्रीमफोक सर्विसेज, सम्मान कैपिटल और नारायण हृदयालय के शेयर साप्ताहिक आधार पर 11 से 22 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान रियल्टी सेक्टर में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आ गई। इसी तरह निफ्टी का बैंक इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स भी 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह मीडिया और आईटी इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की बात करें तो पिछले सप्ताह के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले दो सप्ताह से लगातार जारी खरीदारी के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया। इस सप्ताह विदेशी निवेशकों ने 6,604.56 करोड़ रुपये की बिकवाली की। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का सिलसिला लगातार 11वें सप्ताह भी जारी रखा। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशको ने स्टॉक मार्केट में कुल 7,609.42 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा
Entertainment News- ये बॉलीवुड सेलेब्स किसी जमाने में स्कूल में थे क्लासमेट, जानिए इनके बारे में
Smartphone Tips- क्या आपका फोन चोरी हो गया हैं, अब खुद आएगा घर, जानिए इस तकनीक के बारे में
General Knowledge- क्या आप जानते है भारत का सबसे बड़ा और छोटा राज्य कोनसा हैं, आइए हम आपको बताते हैं