रायपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज साेमवार काे मनेंद्रगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारीडाड का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति और उपचार की गुणवत्ता की समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों और परिजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
IndusInd Bank Q1 Results: इंडसइंड बैंक के लिए संकट के बादल! मुनाफा 72% से लुढ़का, NII भी फिसला, शेयर में बढ़ेगा मोमेंटम!
सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जरूरी है बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण
हरियाणा से आया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाईटेक 'निश्चय रथ' काे पहुंचा पटना
नवादा का गौरव नारद संग्रहालय के नए भवन का होगा निर्माण : जिलाधिकारी
शतरंज की दुनिया में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास : रेखा गुप्ता