नाहन, 21 जून (Udaipur Kiran) । स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। यह उदगार उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार ने एस.एन. रमौल मेमोयिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेड़ी में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के पांच कमरों का उद्घाटन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि धारटीधार क्षेत्र की जनता के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं तथा आने वाले समय में भी धारटीधार की जनता के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा लोक निर्माण विभाग को बायला से धौलाकुआं सड़क के चौड़ाकारण के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो।
इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगने वाले अघोषित कटों के कारणों शीघ्र पता लगाकर उसका समाधान किया जाए। उन्होंने स्कूल में लगाए जाने वाले डंगे के लिए भी शीघ्र ही धन उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
पीएनबी धोखाधड़ी का आरोपित बुलंदशहर से गिरफ्तार
गाजा में मानवीय संकट का समाधान निकाले भारत सरकार : जमाअत-ए-इस्लामी हिंद
डॉ. नगेन सैकिया का हालचाल जानने एएमसीएच पहुंचे मुख्यमंत्री
तारंगल बस दुर्घटना की मेजीस्ट्रियल जांच के आदेश : उप-मुख्यमंत्री
उपराज्यपाल ने आईयूएसटी में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम को किया संबोधित