शिमला, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार काे सिरमौर जिला के रेणुका जी में अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने पवित्र रेणुका जी झील के देवघाट पर प्रतिदिन आरती के आयोजन की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने की इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ इस पवित्र स्थान पर आते हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है. भगवान परशुराम की कृपा इस अटूट आस्था पर सदा बनी रहे.
उन्होंने आरती की नई परंपरा शुरू करने के लिए ज़िला प्रशासन और रेणुका जी विकास बोर्ड की सराहना की और स्थानीय आश्रमवासियों से नियमित रूप से आरती करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि संस्कृति हमारी सबसे बड़ी विरासत है और इसका पालन और संरक्षण करके ही समाज वास्तव में समृद्ध हो सकता है. रेणुका जी को Himachal Pradesh के सबसे खूबसूरत तीर्थ स्थलों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी और माता रेणुका जी के मिलन की सदियों पुरानी परंपरा आज भी श्रद्धालुओं के मन में बसी हुई हैं.
इस अवसर पर, राज्यपाल ने भगवान परशुराम जी और माता रेणुका जी के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और पारंपरिक देव विदाई समारोह में भाग लिया. उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का भी अवलोकन किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण के लिए अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
Himachal Pradesh विधानसभा के उपाध्यक्ष और रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार ने राज्यपाल का स्वागत और उन्हें सम्मानित किया.
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. राज्यपाल ने सर्वश्रेष्ठ विभागीय प्रदर्शनियों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए. उद्योग विभाग ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि बागवानी विभाग दूसरे और कृषि विभाग तीसरे स्थान पर रहा.
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like

सफाई व्यवस्था व सिविल कार्यों को लेकर विशेष कार्याधिकारी का निरीक्षण, 25 लाख का लगा जुर्माना

जन्नत जुबैर ने की 'ब्यूटी फिल्टर ऐप्स' की आलोचना, कहा- 'चेहरा ही बदल लेना मानसिक रूप से खतरनाक'

भारत और अमेरिकी सैन्य कमांडर्स ने डिफेंस पार्टनरशिप पर की चर्चा

राहुल गांधी के तथ्य पारदर्शी, वोट चोरी कर बनाई सरकारों को देना चाहिए इस्तीफा: गणेश गोदियाल

“गंभीर-अगरकर ने जानबूझकर उसका करियर बर्बाद किया है….मोहम्मद शमी को नही मिला मौका तो BCCI पर भड़के फैंस




