शंघाई, 7 मई . भारत की पुरुष और महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीमों ने बुधवार को वर्ल्ड कप स्टेज-2 में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस उपलब्धि के साथ ही भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो पदक पक्के कर लिए हैं.
पुरुष टीम ने ग्रेट ब्रिटेन और डेनमार्क को हराया
विश्व की नंबर-1 पुरुष कंपाउंड टीम—ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और ऋषभ यादव की तिकड़ी—ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 239-232 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में डेनमार्क के खिलाफ कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन भारत ने 232-231 से जीत दर्ज की.
क्वार्टरफाइनल में भारत ने पहला सेट 59-60 से गंवाया, लेकिन अगले दो सेट 60-58 और 60-57 से जीतकर बढ़त बना ली. चौथे सेट में भी भारत ने 60-57 से जीत हासिल की.
सेमीफाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही और पहला सेट 57-60 से हार गया. लेकिन दूसरे सेट में स्कोर 58-58 से बराबर रहा. तीसरे सेट के बाद डेनमार्क को 118-115 की बढ़त थी, लेकिन भारत ने चौथे सेट में 60-57 से बाजी मारते हुए स्कोर 175-175 पर बराबर किया और आखिरी सेट में 57-56 की मामूली बढ़त के साथ फाइनल में जगह बना ली.
महिला टीम ने कजाखस्तान और ग्रेट ब्रिटेन को हराया
महिला कंपाउंड टीम—मधुरा धमांगांवकर, चिकिता तनिपार्थी और ज्योति सुरेखा वेन्नम—ने क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान को 232-229 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 232-230 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
भारत का सामना फाइनल में मैक्सिको से होगा, जो महिला कंपाउंड रैंकिंग में दुनिया की नंबर-2 टीम है.
पहले चरण में भी भारत को मिली थी सफलता
पिछले महीने अमेरिका के ऑबर्नडेल में आयोजित वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भारत की कंपाउंड मिक्स्ड टीम (ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव) ने स्वर्ण पदक जीता था.
—————
दुबे
You may also like
REET Exam 2025: आज जारी होगा रीट परीक्षा का परिणाम, देख सकते हैं आप भी यहां पर
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 16 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार लेकिन हो गया ये कांड ˠ
Winter Vacation इन स्कूलों में बढ़ाई गईं सर्दियों की छुट्टियां, जान लें अब किस दिन बच्चों को जाना होगा स्कूल ) “ > ˛
ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी न करें सफर, वरना होगी सजा और जाना पड़ेगा जेल. जानिए क्या है इसकी वजह ˠ
ब्यूटी पार्लर में मेकओवर ने शादी को किया प्रभावित