Prayagraj, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मैटकेयर ने Uttar Pradesh में वाराणसी के बाद Prayagraj के सिविल लाइन में अपने दूसरे हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया है. sunday की सायं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि यहां गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लिए विशेषज्ञ देखभाल, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस नियोनेटल सर्विसेज उपलब्ध करवायी जा रही हैं.
नन्दी ने कहा कि Prayagraj में गुणवत्तापूर्ण मेटरनिटी एंड नियोनेटल केयर की बढ़ती मांग को देखते हुए मैटकेयर की यह पहल सराहनीय है. यह समर्पित हॉस्पिटल आपातकालीन स्थितियों में परिवारों को सुरक्षित और शीघ्र देखभाल उपलब्ध कराएगा. मैटकेयर हॉस्पिटल में एडवांस इंडक्शन और डिलीवरी रूम, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर तथा लेवल थर्ड एनआईसीयू की सुविधा है. इसके साथ ही अन्य व्यापक सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जाएंगी.
पूर्णकालिक डायरेक्टर और सीईओ इन्दिरा आईवीएफ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि हर माँ और शिशु को गुणवत्तापूर्ण, विशेषज्ञ-नेतृत्व वाली और अपनेपन के साथ देखभाल प्राप्त होनी चाहिए. आईवीएफ विशेषज्ञ एंड सेंटर हेड इन्दिरा आईवीएफ Prayagraj डॉ. अंजलि शर्मा ने कहा कि गर्भधारण से लेकर शिशु के जन्म तक का सफर परिवारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैटकेयर जैसी समर्पित सुविधा मां और शिशु की इस यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाएगी.
मैटकेयर वेलनेस Prayagraj सेंटर हेड डॉ. सुएबा एफ. हुसैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य चिकित्सा उत्कृष्टता के उच्चतम स्टेण्डर्ड को बनाए रखते हुए व्यक्तिगत उपचार प्रदान करना है. एनआईसीयू यूनिट हेड Prayagraj डॉ. राहुल जयसवाल ने कहा कि नवजात शिशु की देखभाल में सटीकता, सतर्कता और अपनेपन की आवश्यकता होती है.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, मिले अंतरराज्यीय गिरोह के तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल