Next Story
Newszop

जीनियस स्कूल वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

Send Push

– प्रतिभावान छात्रों एवं नगरवासियों का किया गया सम्मान

धमतरी, 27 अप्रैल . धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में शनिवार की देर रात तक जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में 14 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिक उत्सव में स्कूली छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान देवियां की मनभावन प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम की मुख्य सिहावा विधायक अंबिका मरकाम थी. विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, सुबोध राठी, दुर्गेश नंदिनी, निजी स्कूल समिति के सदस्य मौजूद थे. जीनियस स्कूल के संचालक मोहन सोनी एवं संतोष अगलावे ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. विधायक अंबिका मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं अन्य अतिथियों ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है, इनमें शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम में सुधार, बुनियादी ढांचे का विकास और प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है. अतिथियों ने जीनियस स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, खेलकूद, साइंस एग्जीबिशन, सांस्कृतिक एवं कला में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्र-छात्राओं द्वारा भारत की संस्कृति, विकास, देशभक्ति और अन्य विषयों को लेकर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now