धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा पर शहर से लेकर गांव तक दिनभर विविध कार्यक्रम हुए. कहीं मेला लगा तो कई मंदिरों में भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुए.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भक्ति उमड़ी. श्रद्धालुओं ने महानदी में डुबकी लगाई और भगवान से सुख समृद्धि की कामना की. ग्राम रुद्री के महानदी किनारे स्थित रूद्रेश्वर महादेव घाट के पास काफी संख्या में श्रद्धालु दीपदान करने पहुंचे. यहां पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर और महानदी में दीप अर्पित कर परिवार और समाज की सुख समृद्धि की कामना की गई. कई लोगों ने घाट पर ही आरती की और उपस्थित लोगों को प्रसाद बांटा. रुद्रेश्वर मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने लोगों की भीड़ लगी रही.
पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में दीप दान करने से यश की प्राप्ति होती है. उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कार्तिक मास में आने वाली पूर्णिमा के दिन कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की खास पूजा और व्रत करने से घर में यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम कोलियारी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दिनभर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सम्पूर्ण पूजा पाठ यज्ञ पंडित कमलेश तिवारी की अगुवाई में सम्पन्न हुए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद साहू, बुधराम साहू, पुलशतवाहु, विजय निषाद, रामकिशुन ध्रुव, नरेश सोनकर, यशवंत सोनकर, प्रकाश सोनकर, विश्वनाथ सोनकर, अजय साहू सहित महाकालेश्वर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस खास अवसर पर कोलियारी में मेले का आयोजन किया गया है. यहां आसपास के गाँव सोरम, भटगांव, बेलतरा, बिंद्रा नवागांव, लोहरसी,श्याम तराई, बरारी से ग्रामीण मेले देखने पहुंचे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो एकदम डॉल जैसी





