अगली ख़बर
Newszop

शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जरूरी: शरद सिंह

Send Push

लखनऊ, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . हम सदैव ऐसे व्यक्तित्वों का निर्माण करने में विश्वास रखते हैं जो न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझें. यह बातें Saturday को सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने कही.

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), लखनऊ में आज रोटरी क्लब स्थापना समारोह का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन नेतृत्व, सेवा और सामुदायिक सहभागिता की भावना का उत्सव था, जिसमें विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ रोटेरियनस गणेश अग्रवाल, सचिव विभोर अग्रवाल, पीडीजी रोटरी क्लब ऑफ बाराबंकी केके श्रीवास्तव, पीडीजी सीपी अग्रवाल, अशोक टंडन, नरेश अग्रवाल एवं क्षेत्रीय सचिव रोटेरियन भारती गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधिवत रूप से बैज व प्रमाणपत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई कि वे क्लब की सफलता हेतु निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे.

बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र पीयूष गिरी को क्लब अध्यक्ष घोषित किया गया, जबकि बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ओम राय ने सचिव पद का दायित्व संभाला. इनके साथ 36 अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी रोटरैक्ट क्लब, एसएमएस लखनऊ के आदर्शों और उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया.

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें