Next Story
Newszop

बरेली में पुराने मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण प्रतिमा चोरी, सीसीटीवी में चोरी कैद

Send Push

बरेली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में स्थित एक पुराने मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण प्रतिमा चोरी हो गई। मंदिर

एक ऐसे मकान के बाहर बना है जिसका मालिक विदेश में रहता है। चोरी की यह वारदात गुरुवार तड़के की गई है। चाेरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बड़ी बमनपुरी मोहल्ले के निवासी राजीव रस्तोगी ने चोरी की सूचना बिहारीपुर चौकी को दी थी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवम कुमार ने बताया कि जिस मकान में मंदिर है वह लंबे समय से बंद पड़ा है। चाैकी प्रभारी ने बताया कि हाल ही में पास में निर्माण कार्य और बारिश के चलते मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। चाेरी करने के बाद चोर रिक्शे से

भगवान की प्रतिमाएं लेकर निकल गया है। हालांकि चाेराें का चेहरा स्पष्ट नहीं है। अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अन्य कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोर की गिरफ्तारी और मूर्तियां बरामद कर ली जाएगी।

————-

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now