गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. निगम की विशेष टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर टैक्स डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टीज को सील कर रही हैं, ताकि नगर निगम के राजस्व को मजबूत किया जा सके.
शुक्रवार को जोन-1 क्षेत्र की टीम ने टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा के नेतृत्व में कादीपुर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान गोपीचंद के नाम पर दर्ज एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील किया गया. निगम अधिकारियों के अनुसार इस प्रॉपर्टी पर 27 लाख 75 हजार 936 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसे बार-बार नोटिस व सूचना देने के बावजूद भी जमा नहीं कराया गया था. निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बकायेदारों को कई अवसर दिए गए हैं, ताकि वे अपना बकाया टैक्स समय पर चुका सकें, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. जोन-1 क्षेत्र के जेडटीओ पंकज कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी प्रॉपर्टी का बकाया टैक्स समय पर जमा कर निगम की विकास योजनाओं में सहयोग करें. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि टैक्स भुगतान न करने वाले बकायेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
(Udaipur Kiran)
You may also like
विजयदशमी पर अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज` की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को` Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार