पलवल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी। दीघोट गांव का रहने वाला अनिल गांजा बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी के थैले से गांजा बरामद हुआ।
जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गांजा कहां से लाता है और किसे बेचता है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। नशा बेचने और खरीदने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
अमरनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना, तीर्थयात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की तारीफ की
रवि योग: हर काम में मिलेगी सफलता, बस करें ये उपाय!
जय राम ठाकुर ने सुखू से सेराज में तत्काल बचाव प्रयासों की मांग की
इन 15 शेयरों में मोटी कमाई का मुनाफा, 42% तक मुनाफा कमाने का मौका
छत्तीसगढ़ में हितग्राहियाें काे अब 31 जुलाई तक मिलेगा चावल