पन्ना, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पन्ना जिले में विगत दिवस नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्रनगर के पति ललित गुप्ता पर पिस्टल से गोली मारकर जानलेवा हमले का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया जिसमें शूटर सहित सुपारी देकर हत्या की साजिस रचने वाला आरोपी भी पकड़ा गया है, जिनका देवेंद्रनगर मे पुलिस द्वारा जुलूस भी निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि एस निवेदिता नायडू के निर्देशन में, थाना देवेन्द्रनगर पुलिस ने उपरोक्त घटना के मास्टरमाइण्ड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये हैं.
ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को फरियादी ललित (40) पुत्र लखनलाल गुप्ता निवासी देवेन्द्रनगर को जान से मारने की नीयत से आरोपी आकाश (19 वर्ष) पुत्र प्राणी साहू निवासी नादेया, थाना राजनगर, जिला छतरपुर ने कट्टा एवं पिस्टल से फायरिंग कर गंभीर चोटें पहुँचाई थीं. घटना के पश्चात थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही Superintendent of Police द्वारा स्वयं मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर टीआई देवेंद्रनगर आरए सोनकर के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा 48 घण्टे में ही आरोपी आकाश साहू को बड़ागाँव वेयरहाउस के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने भरत सिंह परमार पुत्र जगदीश सिंह परमार निवासी बड़ागाँव के कहने पर फरियादी पर फायरिंग की थी. मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये गये. पुलिस टीम ने मामले के मास्टरमाइण्ड भरत सिंह परमार को आज 17 अक्टूबर उसके घर बड़ागाँव से गिरफ्तार किया. पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूर्व विवाद के चलते उसने फरियादी से बदला लेने की नीयत से आकाश साहू को पैसे का लालच देकर हत्या की योजना बनाई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
पाकिस्तान हो जाओ सावधान, BCCI ने भी अफगान क्रिकेटर्स की मौत पर जताया दुख, अब चारो तरफ से घिरेगा PCB
छत्तीसगढ़ : बीजापुर की उदंती एरिया कमेटी ने माओवादियों से आत्मसमर्पण की अपील की
फैटी लिवर है साइलेंट किलर? इन फूड्स से बचाओ अपनी जान, डॉक्टर ने खोला सीक्रेट
दिल्ली में धनतेरस और दीपावली के लिए कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल संरक्षण को जीवन का संकल्प बनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव