दुमका, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे व्यवसायी लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लोगों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था. गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया. शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई तो देखा कि पति मृत खाट में पड़ा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड को भी अपराधियों के सुराग तलाश करने के लिए लगाया था, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. एसडीपीओ भी घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. परिजनों का कहना कि मृतक के तीन साथी गांव से फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

Vastu For House : वास्तु के अनुसार इन घरों में रहना बन सकता है दुर्भाग्य की वजह

बवासीर से राहत के लिए 5 प्रभावी घरेलू उपाय

Health Tips : कुछ ही दिनों में यूरिक एसिड होगा कंट्रोल, आज़माएं ये असरदार आयुर्वेदिक ड्रिंक

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा शतक के करीब, भारत की अच्छी शुरुआत

शाहरुख खान की नई फिल्म 'किंग' 2026 में होगी रिलीज, जानें क्या है खास!





