– Chief Minister डॉ. यादव ने इलाज के लिये संस्कृति को एयर एम्बुलेंस से भेजा था मुंबई
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शुक्रवार देर शाम Chief Minister निवास से इंदौर की कुमारी संस्कृति वर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली. Chief Minister ने संस्कृति को स्वस्थ होकर लौटने पर बधाई देते हुए कहा कि तुम्हारे चेहरे की मुस्कान से तो हमारी दीपावली आज ही मन गई.
Chief Minister ने संस्कृति से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो और पढ़ाई भी जारी रखो. सरकार सभी प्रकार की मदद करेगी. Chief Minister डॉ. यादव ने संस्कृति और उसके परिजन को धनतेरस, रूपचौदस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि समय खराब था, पर संकट का समय अब पूरी तरह टल गया है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और मानवीयता एक बेटी के जीवन में नया सवेरा लेकर आई है. संस्कृति ने बताया कि वह खूब पढ़-लिखकर सीए बनना चाहती है और इसलिए वह कॉमर्स प्लस एप्लाईड मैथ्स लेकर पढ़ाई कर रही है. Chief Minister ने कहा कि अगली बार इंदौर प्रवास के दौरान वे संस्कृति से मिलने जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि इंदौर के संगम नगर निवासी 17 वर्षीय बेटी कुमारी संस्कृति पुत्री अशोक वर्मा एक अप्रत्याशित दुर्घटना के कारण 15 सितंबर को एयरपोर्ट रोड इंदौर पर Road Accident का शिकार हो गई थी. इससे उसके शरीर के बाएं बांह एवं अन्य जगह गंभीर चोटें आई थीं. यह चोटें इतनी गंभीर थी कि उसके जीवन पर भी संकट में आ गया था. इंदौर में उसे चिकित्सकों की टीम द्वारा श्रेष्ठ उपचार दिया गया, किंतु उसकी गंभीर चोटों की जटिलता को देखते हुए चिकित्सकों के दल ने यह निर्णय लिया कि उसे शल्य चिकित्सा के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजना अनिवार्य है.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने त्वरित निर्णय लेते हुए कलेक्टर इंदौर को संस्कृति को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर शासन के व्यय पर तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल मुंबई शिफ्ट कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देश का पालन किया और संस्कृति को मुम्बई पहुंचाया गया, जहां उसके बायीं बांह एवं हाथ को बचाने के लिए सर्जरी की गई, फॉलोअप के साथ संस्कृति को फिजियोथैरेपी की सलाह के साथ उसे शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई. Madhya Pradesh सरकार द्वारा उसके इलाज पर लगभग 30 लाख रुपये का व्यय किया गया. इंदौर की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली इस होनहार बेटी के जीवन में भी उजाला लाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन ने अथक प्रयास किया और यह प्रयास रंग लाया. संस्कृति अब पुनः अपने सामान्य जीवन की ओर लौट रही है. उसके जीवन में भी आशा के सारे रंग सरकार की मदद से पुनः जाग रहे हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: एआई ऐप से महिला के फोटो-वीडियो एडिट कर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पीओके में बढ़ती हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल! तीन वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा, इस संकट में अब शहबाज शरीफ क्या करेंगे?
बांग्लादेश: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने से हवाई सेवा बाधित
तीन माह पूर्व तैयार पैक्ड मिठाई बेची जा रही फ्रेश मिठाई के रूप में
शादीशुदा महिलाएं घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं` ये काम पुरुष जरूर पढ़े