जबलपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घमापुर थानांतर्गत कुछ दिनों पहले ननद द्वारा भाभी को भगाकर ले जाने के आरोप का विचित्र मामला सामने आया था. जिसको लेकर पुलिस ने विस्तृत जांच की. जिसमें यह पूरा मामला झूठा निकला. थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने Saturday को बताया कि आशुतोष बंसल ने अपनी बहन पर भाभी को भगाने का आरोप लगाया था, परंतु जांच में यह आरोप पूर्णत: निराधार साबित हुए.
दरअसल, आशुतोष बंसल की पत्नी का अपने पति से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी तनाव के चलते पत्नी खुद ही घर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद पति आशुतोष ने 17 अगस्त को थाना घमापुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और संदेह जताया था कि उसकी मामा की बेटी ने संध्या को भगा लिया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और गायब पत्नी को बरामद किया गया. पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह पति के उत्पीडऩ से परेशान होकर घर छोड़कर गई थी और अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पत्नी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बरहाल जो भी हो परंतु जो आरोप लगाए गए थे उसको लेकर यह खबर सुर्खियों में रही.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Mobile Tips- आपकी चार्जिंग केबल से चोरी हो सकता है मोबाइल डेटा, जानिए क्या है सच
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर` जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
Public Transport Free- विश्व के इन देशों में फ्री हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट
Snack Tips- शराब के साथ चखना कब से खाने लगे लोग, जानिए पूरी डिटेल्स
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, धनतेरस पर खरीदने उमड पडे लोग!