राजगीर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को राजगीर में चीन को 4-3 से हराकर जीत के साथ एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की।
भारतीय टीम पहले क्वार्टर में पिछड़ गई, जब 12वें मिनट में डु शिहाओ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत ने पहले क्वार्टर के अंत में बराबरी का मौका गंवा दिया, जब कप्तान हरमनप्रीत सिंह का ड्रैग-फ्लिक बाहर चला गया। इसके बाद जुगराज सिंह ने मौका नहीं गंवाया और 18वें मिनट में ड्रैग-फ्लिक से गोल दागकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। इसके ठीक दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने दाहिने कोने में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 3-1 से बढ़त दिला दी।
हालांकि, चेन बेनहाई ने अपनी ड्रैग-फ्लिक से भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाकर चीन को मुकाबले में वापसी दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत पेनल्टी स्ट्रोक चूक गए, जिससे चीन के लिए बराबरी का मौका खुल गया। 42वें मिनट में गाओ जीशेंग ने शॉर्ट कॉर्नर का पूरा फायदा उठाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। भारतीय कप्तान ने शॉर्ट कॉर्नर पर तीसरी बार गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और कड़े मुकाबले में भारत को 4-3 से जीत दिला दी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब`
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना`
आज का मीन राशिफल, 30 अगस्त 2025 : नई संपत्ति खरीदने की इच्छा होगी पूरी, बड़ों की लें सलाह