पूर्वी सिंहभूम, 16 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के घाघीडीह केंद्रीय कारा में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने अचानक छापेमारी की. इससे जेल परिसर में खलबली मच गयी. बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने जेल प्रशासन और बंदियों को पूरी तरह चौंका दिया. यह कार्रवाई डीएसपी तौकीर आलम और अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल के साथ की गई. प्रशासन की टीम ने जेल के हर वार्ड और परिसर की गहन तलाशी ली. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.छापेमारी की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें जेल के भीतर चल रही संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई थी. जैसे ही छापेमारी शुरू की, जेल में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. सूत्रों के अनुसार, इस तरह की छापेमारी का उद्देश्य जेल में किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाना और जेल व्यवस्था को दुरुस्त करना है.
————–
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सामाखियाली रेलवे स्टेशन वास्तुकला से सजा एक नया प्रवेशद्वार, 22 को लोकार्पण
आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का षड़यंत्र रच रही भाजपा : झामुमो
अशोकनगर जिले में पेयजल की आपूर्ति सतत रूप से होः प्रभारी मंत्री शुक्ला
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हैदराबाद में हुई अग्नि दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त
मप्र की नगरीय निकाय प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये शहरी सुधार कार्यक्रम