बलिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बलिया पुलिस ने गौतस्करी में संलिप्त एक बदमाश को एक मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश तैयब खान के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी अनिल झा ने शनिवार सुबह बताया कि जिले के भीमपुरा थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को देर रात करीब साढ़े दस बजे लोहटा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक बिना रुके पीछे मोड़कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस ने पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर बलिया के बांये पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर बलिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। एएसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश तैयब खान अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश की तस्करी मऊ और आजमगढ़ से करता है। जिसे ये लोग करबला सिवान बिहार पहुचाते हैं। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश तैयब खान का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश तैयब खान के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˈ
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, 'चुनावी हिंदू जनेऊधारी' चुप : केशव प्रसाद मौर्या
पेट्रोल छोड़िए! Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलेगा मात्र 1.24 रुपए में प्रति Km
कश्मीर में भीषण गर्मी से प्रभावित अमरनाथ यात्रा, शिवलिंग तेजी से पिघला