कानपुर देहात, 24 मई . रूरा थानाक्षेत्र में बीती 13 मई को एक महिला के साथ हुई मारपीट का 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रूरा थाना इलाके के काशीपुर हिरामनपुरवा में रहने वाली मंजू देवी के घर के बाहर नाली लगे पाइप को गांव में रहने वाले धरमपाल सिंह ने 13 मई
काे तोड़ दिया. इसका विरोध करने पर धरमपाल, धर्मेंद्र, सौरभ, धीरज, सतेंद्र, लोकेंद्र, प्रांजुल सिंह, हवलदार सिंह और छह अज्ञात लोगों ने महिला और
उनके परिवार के साथ मारपीट की. इस दाैरान आराेपिताें ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. मारपीट में पीड़ित महिला के हाथ की एक अगुंली भी टूट गई. जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी. सुनवाई न हाेने पर पीड़ित महिला नवागत पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. कप्तान ने मामले में संज्ञान लेते हुए रूरा पुलिस काे मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
थाना प्रभारी रूरा जनार्दन प्रताप सिंह ने शनिवार काे बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर बीती रात कई नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है. जांच की जा रही है.
————–
/ अवनीश अवस्थी
You may also like
नीतीश रविवार को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
सूर्य की परिक्रमा कर पृथ्वी तय करती है नौतपा
जियो का गेमर्स को तोहफा: नए गेमिंग प्रीपेड प्लान्स मात्र ₹48 से शुरू
नया स्मार्टफोन चाहिए? OPPO A3x और K12x 5G के साथ पाएं मजबूती, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस!
दीपिका पादुकोण फिल्म Spirit में रिप्लेस करेंगी त्रिप्ति डिमरी, बाहुबली प्रभास के साथ आएंगी नजर...