कूचBihar, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रशासनिक लापरवाही का एक जीता जागता मामला तूफानगंज-2 नंबर ब्लॉक के उत्तर फोलीमारी से सामने आई है. जहां अलीपुरद्वार जिले की बारोबिशा चौकी की पुलिस ने एक दृष्टिहीन आशीष साहा को लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में अदालत में पेश होने का नोटिस भेजा है. इस घटना के प्रकाश में आते ही पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. इधर, आशीष साहा ने बुधवार को कूचBihar जिला Superintendent of Police से मामले की उचित जांच की मांग किया है.
उत्तर फोलीमारी निवासी आशीष साहा जन्म से ही दृष्टिहीन है. वह जीविका के लिए दूसरों की मदद से अगरबत्ती बेचते है. हालांकि, अलीपुर जिले के कुमारग्राम पुलिस की बारोबिशा चौकी की पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे थे.
उस आरोप में उन पर जुर्माना लगाया गया और जब उन्होंने जुर्माना नहीं भरा तो उन्हें अलीपुरद्वार जिला न्यायालय में पेश होने के लिए कहा गया. इसी महीने की आठ तारीख को बॉक्सिरहाट थाने की पुलिस ने उनके घर नोटिस पहुंचाया था. नोटिस पाकर आशीष स्तब्ध रह गया.
आशीष ने कहा कि में बचपन से दृष्टिहीन हूं. मेरे पास बाइक भी नहीं है. दूसरों का हाथ पकड़कर चलता हूं. फिर भी मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरे खिलाफ यह शिकायत क्यों दर्ज की गई है. इस घटना से नाराज़ आशीष ने ज़िला Superintendent of Police से संपर्क किया.
इस बीच, स्थानीय निवासियों ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी प्रशासनिक लापरवाही का मामला है. यह साफ़ है कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है. इस घटना ने पुलिस पर से भरोसा उठा दिया है. ये घटना साबित करती है कि बिना जांच-पड़ताल के नोटिस भेजे जा रहे है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत नोटिस स्वतः ही जारी हो जाते है और कभी-कभी गलत जानकारी जोड़ दिए जाने के कारण ऐसी घटनाएं घटित होती हैं. हालांकि, ज़िला पुलिस प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अब सवाल उठता है कि अगर आम लोग अचानक ऐसी अवांछित शिकायतों में उलझ जाए, तो उनके लिए कितना न्याय संभव है? उत्तर फोलीमारे की यह घटना प्रशासनिक व्यवस्था का एक तीखा व्यंग्य प्रस्तुत करती प्रतीत होती है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
बिहार चुनाव : मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने पर भाजपा नेतृत्व का जताया आभार
अपने कार्यों से दूसरों की जिंदगी को बेहतर बनाने में ही सफलता : राज्यपाल पटेल
मप्र में 13890 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त, 7 संस्थानों के लाइसेंस निरस्त
दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : राजस्व मंत्री वर्मा
कॉमनवेल्थ गेम्स: जसपाल राणा के नाम सर्वाधिक पदक, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन दिग्गजों का नाम