अगली ख़बर
Newszop

गुरु कृपा हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Send Push

रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु कृपा हॉस्पिटल का उद्घाटन 17 अक्टूबर को होगा. अस्पताल की संचालिका डॉ अनुपम सिंह और डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने उद्घाटन करेंगे.

अस्पताल की संचालिका डॉक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि यह अस्पताल विगत सात वर्षों में एनएबीएच के नियमों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें मरीजों को अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. यह एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जिसमें सभी बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे, साथ ही एक पूरा डायग्नोस्टिक यूनिट और बच्चों ओर बड़ों के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) भी है.

अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को सस्ते दरों पर सक्षम चिकित्सकों से समुचित इलाज करना है, जिससे अधिकतम मरीजों की जिंदगी बचाई जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें