भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन की अधिसूचना आज (एक जुलाई को) सुबह 11 बजे जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू होगा। नामांकन पत्र संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किए हैं।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच पदों के निर्वाचन के लिए एक जुलाई से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र 8 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 9 जुलाई को की जाएगी। उम्मीदवार 11 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद 11 जुलाई को ही उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। चुनाव परिणामों की घोषणा 29 जुलाई को जनपद पंचायत कार्याल में की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
त्वचा की उम्र रोकनी है? ये 5 स्किन केयर हैक्स आपको बना देंगे 10 साल जवान
डॉक्टर्स डे: विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा से पीछे नहीं हटते चिकित्सक
तमिलनाडु: विरुधुनगर के गोकुलेश पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत
बिना केमिकल, बिना खर्च,कॉकरोच भगाने के ये नुस्खे बना देंगे आपका घर एकदम साफ-सुथरा
पन्ना के बृहस्पति कुंड में डूबे तीनाें युवकों के शव बरामद, दो दिन चला रेस्क्यू