बीजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से वार कर दाे शिक्षा दूतों विनोद मडे एवं सुरेश मेट्टा की हत्या कर दी है। 15 जुलाई की सुबह पीलूर गांव के जंगल से दाेनाे शिक्षा दूतों का शव बरामद हुआ है। शवों के पास नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे भी मिले हैं, जिनमें मृतकों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। चूंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित है, इसलिए सुरक्षा बल भी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं।
बीजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों हत्याएं सोमवार देर रात को फरसेगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जिले के अंदरूनी इलाके में हुईं। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों को वहां भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फरसेगढ़ क्षेत्र के पिल्लूर गांव निवासी 28 साल के विनोद माडे कोडापडगु गांव के स्कूल में पढ़ाते थे। वहीं, टेकामेटा गांव निवासी 29 साल के सुरेश मेट्टा स्थानीय स्कूल में तैनात थे।
विदित हाे कि इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 15 दिनों में मुखबिरी का आराेप लगाकर 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है, जिसमें 4 ग्रामीण और 2 छात्र शामिल हैं । यह भी विदित हाे कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक पिछले 25 सालों में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों ने कुल 1821 लोगों की हत्या कर चुके हैं। इनमें आम नागरिक सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। नक्सलियाें द्वारा सबसे ज्यादा हत्या के मामले में बीजापुर जिला पहले नंबर पर आता है, जिसे नक्सली बरकरार रखते हुए इस सिलसिले काे लगातार आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। जब कि बस्तर संभााग के अन्य नक्सल प्रभावित इलाकाें में नक्सलियाें की गतिविधियाें में रिकार्ड कमी देखी जा रही है
————————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
निर्माण कार्यों में अधोमानक सामग्री का उपयोग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही: दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
विंध्यधाम में आस्था की धनवर्षा, चार दानपात्रों से मिले 36.92 लाख रुपये
शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद : केशव प्रसाद मौर्य
तहव्वुर राणा की परिवार से बातचीत संबंधी याचिका पर सुनवाई 25 जुलाई काे
पूर्व पार्षद पति रिंकू खान हत्याकांड मामले में जेल में बंद मुर्शिद अयूब को हाई कोर्ट ने दी जमानत