धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर देश भर के एलपीजी गैस वितरक 24 अक्टूबर से चरणबद्ध हड़ताल शुरू कर रहे हैं. जिसमें धमतरी के वितरक भी शामिल हैं. उनकी मुख्य मांग वितरक कमीशन में तत्काल वृद्धि की है. पहले चरण में 24 अक्टूबर को सभी वितरक व कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. दूसरे चरण में 29 अक्टूबर की शाम 7 बजे सभी वितरक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे. तीसरे चरण में 6 नवंबर को ना पैसा जमा करेंगे ना एंडेट करेंगे. अंतिम चरण में यदि मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि इन दोनों एलपीजी गैस शार्ट होने की वजह से धमतरी में भी सप्लाई प्रभावित हो रही है, जिससे ग्राहक परेशान हैं.
महंत घासीदास वार्ड के एक ग्राहक ने बताया कि, उन्होंने 7 अक्टूबर को बुकिंग कराया था लेकिन अब तक उनको सिलेंडर नहीं मिल पाया है. इसी तरह अन्य और कई लोगों को भी समस्याएं आ रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

शादी से पहले छोटी खामियों पर बिगड़ रही बात: 'चप्पल' और 'दुपट्टे' को लेकर समझा गया गंवार, 'फैशन सेंस' के चलते टूट रहे रिश्ते

अमिताभ बच्चन के बाल काटते हुए आया था हार्ट अटैक, घर में थे 13 रुपये, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के पिता का किस्सा

OTT पर हिंदी में देखिए धनुष की वो फिल्म जो दिमाग पर नहीं, सीधे दिल पर करती है असर, IMDb पर 7.1 है रेटिंग

'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन' : केशव प्रसाद मौर्य

'दीवानगी' के 23 साल पूरे, निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया 'दिल के बेहद करीब'





