मीरजापुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में दीपावली की रौनक उस वक्त गम में बदल गई जब पटाखा फोड़ते समय छत से गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. Monday शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया.
धमौली गांव निवासी बनवारी का पुत्र आवेश (11) अपने दोस्तों के साथ घर की पक्की छत पर पटाखे फोड़ रहा था. खेल-खेल में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा. हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए Prayagraj होते हुए वाराणसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि मृतक आवेश गोरगी स्थित एक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था और दो भाइयों में सबसे छोटा था. हादसे के बाद से पिता बनवारी और माता श्यामदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार ने बताया कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी. ज़रा-सी असावधानी ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
असरानी का निधन: बीबीसी से ख़ास बातचीत में जिन्होंने एक्टिंग को बताया था साइंस
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब कर दिया दुल्हन का मूड,` बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…
किसान ने सुसाईड नोट लिखकर की आत्महत्या
15 बीवियों के साथ अकेले मौज करता है ये राजा,` कुंवारी लड़कियों से करवाता है टॉपलेस परेड
हो गई है गैस तो तुरंत पी लें इस एक` मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का