कानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आत्म निर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रयोग और निर्माण से जाता है हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है. आज जब भारत आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चल रहा तो हम सब देश वासियों को समझना आवश्यक की देश का भविष्य मेक इन इंडिया और मेड बाय इंडियंस में ही है. यह बातें बुधवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कही.
आज नेक्स्ट जेन जी एस टी अभियान और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर गोविंद नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन क्लब हाउस 15 गेस्ट हाउस केशव पुरम में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के शहर से बाहर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में सतेंद्र नाथ पांडेय ने की. संचालन अभियान संयोजक व जिला महामंत्री जितेंद्र विश्वकर्मा राजू ने किया.
सम्मलेन के मुख्य अतिथि औरैया जिले के पूर्व अध्यक्ष राम मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा नेक्स्ट जेन जी एस टी रिफॉर्म देश के आम नागरिक व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली समृद्धि लाने वाला है. चार्टेड अकाउंटेंट प्रखर गुप्ता ने सम्मेलन में व्यापारियों के जी एस टी रिफॉर्म से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया.
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आप सभी को स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है. आज देश स्वदेशी और आत्म निर्भरता के मार्ग पर चलते हुए स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस और सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का 374.96 करोड़ रुपये का फिलीपींस को निर्यात कर के वैश्विक स्तर पर भारत अपनी ताकत का लोहा मनवा रहा.मोबाइल मैनुफैक्चरिंग में विश्व में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया.हम आप सभी से आवाहन करते है वोकल फॉर लोकल बने अपने उद्योगों, कारीगरों, किसानों का समर्थन करे. आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया,डिजिटल अवसंरचना और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियान और स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा तीनों मिलकर हमको आत्मनिर्भर भारत की ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
कार्यक्रम में मुकुंद मिश्रा, पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय, दीपक सिंह, अरुण पाल अनुपम मिश्रा आनंद मिश्रा रवींद्र सिंह भदौरिया सीमा एमबीए, ललित उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और मातृ शक्ति उपस्थित रही.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी` तो हिजाब वाली हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने दुनिया के पहले अरबपति फुटबॉलर... नेटवर्थ सुनकर होथ उड़ जाएंगे, लियोनेल मेसी बहुत पीछे
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18` साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
भगवान विष्णु की आरती: गुरुवार को विशेष पूजा का महत्व
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो` भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ