शिमला, 27 मई . हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में आगामी 2 जून तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की चेतावनी दी गई है.
28 मई तक बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 27 मई व 28 मई को राज्य में स्कैटरड मौसम की स्थिति बनी रहेगी, जिसका मतलब है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफानी गतिविधियां हो सकती हैं. इन दो दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 27 और 28 मई को कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसे लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
29 मई से 2 जून तक फैली हुई बारिश की संभावना
29 मई से मौसम में और ज्यादा सक्रियता आने की संभावना है. इस दिन से लेकर 2 जून तक मौसम विभाग ने फैली हुई बारिश की स्थिति जताई है. इन पांच दिनों के दौरान भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि इस अवधि में ओलावृष्टि की संभावना नहीं जताई गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम साफ होने तक फसलों की कटाई और अन्य कृषि कार्यों को स्थगित रखें. वहीं पर्यटकों को भी सुझाव दिया गया है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें और सावधानी बरतें.
मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि आंधी-तूफान और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें और बारिश से पहले फसलें सुरक्षित स्थान पर रख लें. तेज हवाओं के चलते पेड़ों के गिरने और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका भी जताई गई है.
इस बीच बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फ़बारी नहीं हुई. हालांकि आज मंगलवार को शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
job news 2025: मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर निकली हैं आरबीआई में भर्ती, कर दें आप भी आवेदन
Entertainment News- शाहरूख खान कि किंग में दिखेंगे आपको ये सितारें, जानिए पूरी डिटेल्स
मीठी नदी सफाई घोटाला मामला, अभिनेता डिनो मोरिया ईओडब्ल्यू अधिकारियों के सामने हुए पेश
आईपीएल 2025 समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित किए जाने का गौतम गंभीर ने किया समर्थन
Health Tips- कद्दू का सेवन आपके स्वास्थ्य पहुंचाता हैं कई लाभ, जानिए इनके बारे में