नई दिल्ली, 16 मई . सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बेंगलुरु स्थित हरे कृष्ण मंदिर इस्कॉन सोसाइटी बेंगलूरू का ही है न कि इस्कॉन सोसाइटी मुंबई का. जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए ये आदेश सुनाया. हाई कोर्ट ने बेंगलुरू में प्रतिष्ठित हरे कृष्ण मंदिर और शैक्षणिक परिसर पर नियंत्रण के लिए इस्कॉन मुंबई के पक्ष में फैसला सुनाया था.
दरअसल बेंगलुरु के ट्रायल कोर्ट ने 2009 में बेंगलुरु के हरे कृष्ण मंदिर और शैक्षणिक परिसर को बेंगलुरु इस्कॉन का बताया था. इस आदेश को इस्कॉन मुंबई ने कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने मई 2011 के अपने आदेश में बेंगलुरु के हरे कृष्ण मंदिर और शैक्षणिक परिसर को इस्कॉन मुंबई का बताया था. हाई कोर्ट के इस आदेश को इस्कॉन बेंगलुरु ने जून 2011 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
इस्कॉन बेंगलुरु का रजिस्ट्रेशन कर्नाटक में हुआ है और उसने दावा किया था कि वो दशकों से बेंगलुरु के मंदिर के प्रबंधन का काम देख रही है. जबकि इस्कॉन मुंबई का दावा था कि इस्कॉन बेंगलुरु केवल उसकी शाखा है और संबंधित संपत्ति सही मायने में उसके अधिकार क्षेत्र में आती है.
/संजय
—————
/ अमरेश द्विवेदी
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी
JEE Advanced 2025 परीक्षा कल से! एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले ज़रूर पढ़ें ये जरूरी गाइडलाइंस, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स
सफेद जर्सी से भरा चिन्नास्वामी स्टेडियम... विराट कोहली को फैंस का ट्रिब्यूट, क्या है पीछे की कहानी?