Next Story
Newszop

राजगढ़ःओवरलोड ट्रेक्टर रुकवाया,एसपी ने हाथ जोड़कर-कान पकड़कर दी समझाइश

Send Push

राजगढ़, 18 अप्रैल . पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शुक्रवार को नरसिंहगढ़ से बोड़ा जाने के दौरान ग्राम मंडावर में स्कूल के सामने ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्राॅली को रुकवाया, जिसमें पचास सवारियां बैठी थी. इसके बाद एसपी ने सबके सामने चालक को हाथ जोड़कर-कान पकड़कर समझाइश दी कि भैया कोई घटना घट जाएगी तो जिम्मेदार कौन होगा.

जानकारी के अनुसार ग्राम सोनकच्छ से ट्रेक्टर-ट्राॅली में बैठकर सवारियां पिपल्यारसोड़ा शादी में शामिल होने जा रही थी. इधर पुलिस अधीक्षक नरसिंहगढ़ से बोड़ा जा रहे थे तभी ग्राम मंडावर में स्कूल के समाने एसपी ने स्वयं के वाहन रोका साथ ही ओवरलोड ट्रेक्टर को रुकवाया. फिर ट्रेक्टर चालक को समझाइश देने के दौरान एसपी ने कान पकड़कर, हाथ जोड़कर कहा कि भैया माफी तो हम मांगते है साथ ही स्वयं को अपशब्द कहते हुए कहा कि हमारी ही गलती है. उन्होंने कहा कि आप इस भीषण गर्मी में ट्राॅली में 50-50 सवारियां बैठाकर ले जा रहे हो, कोई घटना घट गई तो जिम्मेदार कौन होगा, शादी का कार्यक्रम 5 मिनिट में मैयत में बदल जाएगा. इतना ही नही एसपी ने नरसिंहगढ़ से जा रही किशोर बस को रुकवाया और उसमें सवारियों को बैठाया साथ ही पर्स से पैसे भी निकालकर देने लगे तभी बस चालक पैसे की मना करते हुए निशुल्क सवारियों को ले गया.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now