उमरिया, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम छपडौर में एक खेत में फैलाये गये करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है.
उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम छपडौर में निवासी चुटदनिया पाल पुत्र स्व सोनइया पाल (55) बुधवार को अपने मवेशियों को लेकर खेत पर गए थे. जहां रात 9 बजे मेढ़ पर मृत अवस्था में उनका शव मिला. घटना की जानकारी मानपुर पुलिस को सूचना दी गई ज़ब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां विद्युत प्रवाहित जी आई तार फैली हुई थी जिसको पुलिस ने जप्त कर शव का पंचनामा कार्रवाई कर देर रात शव को मानपुर अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया.
मृतक के भतीजे शोभलाल पाल ने बताया कि स्थानीय ओमकार चतुर्वेदी के खेत में चाचा जी का शव मिला है.
वहीं इस मामले में मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्शकोले ने बताया कि ग्राम छपडौड़ में एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली जिस पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण और घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें वहां विद्युत करंट प्रवाहित जी आई तार मिला उसको जब्त किया गया शव का पंचनामा करवा कर देर रात होने के कारण शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया !
गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है अब यह देखा जाएगा की खेत किसका है और किसने करंट फैलाया. इसकी जांच की जाएगी और उस आधार पर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे"
23.56 लाख की ठगी के संगठित गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन` 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
'4 करोड़ मेरी सेलिब्रिटी फीस थी', 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की सफाई
पश्चिम बंगाल : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास पिस्तौल के साथ एक शिक्षक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा