क्वेटा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तानी सेना ने बलाेचिस्तान गणराज्य में खुज़दार जिले के ज़ेहरी, गज़ान, तरासानी, शाहमुज़ और सोहांडा में ज़मीनी और हवाई हमले किए.
स्थानीय सूत्राें के मुताबिक साेमवार काे आरंभ इस सैन्य अभियान में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन, टैंक, बख्तरबंद वाहनाें के इस्तेमाल के साथ एसएसजी कमांडो की तैनाती की हैं. बलाेचिस्तान गणराज्य के सुरक्षाबलों ने तेल एवं खनिज समृद्ध और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों काे पहले ही अपने नियंत्रण में कर लिया है और वे पाकिस्तानी सेना का कड़ा मुकाबला कर रहे हैं. इस कारण कई क्षेत्राें में पाकिस्तानी सेना पीछे हटने के लिए मजबूर हो रही है. लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र अब बलूच स्वतंत्रता सेनानियों के नियंत्रण में हैं. बलूच लड़ाके अपनी मातृभूमि से हर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बाहर निकालने के लिए कटिबद्ध हैं और इसके लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बलोच लड़ाके युद्ध में अनुभवी हैं और उन्हें बलोच लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है. इसके विपरीत पाकिस्तानी सैनिकाें काे बलोच धरती पर विदेशी कब्ज़ाधारी के ताैर पर देखा जाता है.
प्रत्यक्षदर्शियोें के मुताबिक पाकिस्तानी सेना काे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पाकिस्तान ने क्षेत्राें में टैंक, बख्तरबंद काफिले, एसएसजी कमांडो और नियमित सेना की दो पूर्ण पैदल सेना इकाइयां भेजी हैं.
सूत्रों के मुताबिक दाेनाें पक्षाें के बीच विभिन्न हिस्सों में भीषण झड़पें जारी हैं. कुछ जगहाें से पाकिस्तानी सेना के पीछे हटने की खबरें हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी