कोलकाता, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने सोमवार को कोलकाता में जोरदार प्रदर्शन किया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता पार्टी के राज्य मुख्यालय, मुरलीधर सेन लेन के बाहर जुटे। प्रदर्शन में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी भी शामिल हुई।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीआर एवेन्यू पर टायर जलाकर मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सभी आवश्यक अनुमतियां मिलने के बावजूद उनके मंच को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि हमने कोलकाता पुलिस से प्रदर्शन और मंच लगाने की अनुमति ली थी, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने हमारा मंच तोड़ दिया। इसके बावजूद हम विरोध जारी रखेंगे, क्योंकि मोदी और शाह जैसे नेताओं के खिलाफ असंसदीय और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। वे देशभर में सम्मानित हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Vastu Shastra: नहाने के बाद आप भी कर रहे हैं अगर ये गलतियां तो फिर आपके घर में आ सकती हैं नकारात्मक उर्जा
दांतों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक तरीके
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए रोज खाएं ये 3 फल, एक्सपर्ट ने बताया तरीका
'रेलवे में दलालों का साथ, जनता का विनाश', बेटे की तीखी बातों से इंदौर मेयर के छूटे पसीने, विधासभा स्पीकर और सीएम भौंचक्क
धौलपुर में ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिस चालक संदीप शर्मा को अंतिम विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि