धमतरी, 22 अप्रैल .कर्मकाण्डी एवं मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हाणों की जीविका निर्वहन के लिए पेंशन मानदेय एवं श्रमिक पंजीयन की मांग को लेकर 22 अप्रैल को विप्र विद्वत परिषद के सदस्य नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नगर निगम कार्यालय में आवेदन सौंपा.
विप्र विद्वत परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, पंडित राजकुमार तिवारी ने कहा कि ब्राम्हण वेद पाठ मंदिरों में पूजन कर जीविका चलाते हैं. विद्वत परिषद धमतरी के पंडितों की जीविका का कोई साधन नही है. इतनी आमदनी भी नहीं है कि वे अपना परिवार भी चला सके. विद्वत परिषद धमतरी के ब्राम्हणों की जीविका के लिए व मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हणों के लिए पेंशन निर्धारण एवं श्रमिक पंजीयन किया जाए, ताकि उन ब्राम्हणों का जीवन सुचारू रूप से चल सके. विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने की मांग की है कि जीवन यापन के लिए पेंशन एवं पूजा पाठ कर्मकाण्डी पुजारी ब्राम्हण का श्रमिक पंजीयन किया जाए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
साधु और अघोरी बाबा क्यों रखते हैं लंबे बाल ? जानें यहाँ ι
सास-दामाद के बाद अब 15 साल के किशोर को लेकर भागी शादीशुदा युवती….
थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटियां? मरे हुए लोगों से है कनेक्शन, 90%लोग नहीं जानते इसका रहस्य. ι
चाणक्य ने बताई थी अपने शत्रु और मित्र की पहचानने की कला. जाने क्या कहता है इसके बारें में चाणक्य शास्त्र ι
आईपीएल 2025 : राहुल, पोरेल के अर्धशतकों से डीसी ने एलएसजी पर दर्ज की बड़ी जीत