नारनौल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । माई भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को डीआरडीए हॉल में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
डॉ राकेश कुमार ने कहा कि आज के समय में युवाओं की कुशलता को बढ़ावा देना और उनके उद्योग स्थापित करने में सरकार पूरी तरह गंभीर है और हर संभव सहायता प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।
युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ना चाहिए जिससे एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण हो सकें। जिला युवा अधिकारी नित्यांनद यादव ने कहा कि युवाओं तक सरकारी योजनाओं की पहुंच के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में चल रही राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। डीएन यादव ने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न स्कीम जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें लोग मात्र 20 रुपए वार्षिक दर पर दो लाख तक का दुर्घटना बीमा करवा सकतें हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जिसमें उपभोक्ता 436 रुपए वार्षिक दर से भुगतान करके सामान्य मृत्यु होने पर भी दो लाख रुपए तक का फायदा आश्रित को मिल सकता है।
अटल पेंशन योजना जिसमें उपभोक्ता नियमित रूप से अंशदान करके कैटेगरी वाइज पेंशन के हकदार हो सकते हैं। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और समझाया कि थोड़ी सी जागरूकता हमारे लाखों का नुकसान होने से बचा सकती है। युवा एजुकेशन लोन के साथ अपनी कुछ शिक्षा आसानी से ग्रहण कर सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना
डायरिया का प्रकोप दो की मौत, अब तक चार की गई जान
अत्यंत समृद्ध है भारत की सांस्कृतिक विरासत : उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
सजा के खिलाफ आज़म खान की अपील पर सुनवाई 31 को
राष्ट्रवादी चिंतक बाल आपटे की पुण्यतिथि पर 'समिधा' पुस्तक का विमोचन, दत्तात्रेय होसबाले ने दिया समाज निर्माण का मंत्र