जयपुर, 18 अप्रैल . अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड का गुलाबी नगरी में भव्य स्वागत किया जाएगा. विदेशी महेमानों का पलक पांवड़े बिछाकर जयपुर में अभिनंदन किया जाएगा और जयपुर की स्थापत्य कला, धार्मिक पर्यटन के साथ हमारी धरोवर का निरीक्षण करवाया जाएगा. राठौड़ ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड के इस दौरे का राजस्थान और भारत को व्यापारिक दृष्टि के साथ सामरिक दृष्टि से विशेष लाभ मिलेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व में राजस्थान और राजस्थान में भी जयपुर का हर क्षेत्र में विशेष दर्जा है. फिर चाहे वो पर्यटन का क्षेत्र हो, या फिर हमारी स्थापत्य कला का प्रदर्शन का मामला हो, राजधानी जयपुर में आने वाला प्रत्येक पर्यटक यहां से प्रसन्न होकर जाता है. ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी का हम सभी के लिए गौरव का विषय है. इस दौरे से अमेरिका के साथ हमारे संबंध और अधिक मधुर होंगे. वहीं टैरिफ के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भारत प्रगतिशील देश है, आज हम निर्यात करने की स्थिति में है. वहीं आज के परिपेक्ष्य में अमेरिका को भी जरूरत है. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि आपसी सामांजस्य से टैरिफ नीति पर चर्चा की जाए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विदेशी मेहमानों को जंतर—मंतर, हवामहल, आमेर किला सहित हमारे धार्मिक स्थल, हमारी पुरातत्व कला, हमारे व्यंजनों के साथ कई चिजों से उन्हें रूबरू कराया जाए. हमारी सरकार इस दिशा में हर संभावनाओं को देखते हुए कार्य योजना बना रही है. फिर उनके कार्यक्रम को देखते हुए कितने कार्यों को स्वीकृति मिलती है, उसके अनुसार भ्रमण निर्धारित किया जाएगा. राजधानी में उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी.
—————
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅