खड़गपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती के बीच खड़गपुर जीआरपी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर स्टेशन परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी थैली से लगभग 102 पैकेट प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने पटाखे बेचने के उद्देश्य से उन्हें स्टेशन परिसर में लाने की बात स्वीकार की है.
खड़गपुर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन प्रतिबंधित पटाखों की आपूर्ति कहां से हो रही थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है.
पुलिस ने बताया कि रेल परिसर में ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री लाना रेलवे सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
————-
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
अयोध्या: हनुमान गढ़ी में भक्तों का उत्साह, दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर
ज्योति सुरेखा वेन्नम: वर्ल्ड कप फ़ाइनल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज़
NZ vs ENG 2nd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, कारों से लेकर गोल्ड कॉइन की हुई रिकॉर्ड बिक्री