लातेहार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास खड़ी हाइवा में अपराधियों ने आग लगा दी। इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की और पर्चा फेक कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है। घटना शनिवार की देर रात की है। घटना स्थल पर पर्चा राहुल दुबे के नाम पर छोड़ा गया है। पर्चा में कोयला के कारोबार से जुड़े लोगों को रंगदारी देने के लिए धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कुछ अपराधी रेलवे साइडिंग के पास पहुंचे और वहां पास में खड़े एक गाड़ी में आग लगा दी। अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की और पर्चा छोड़कर वहां से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। परंतु तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में कोयला कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों की ओर से इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया जाता है। संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की ओर से छोड़े गए पर्चा में भी साफ लिखा हुआ है कि बिना गैंग को मैनेज किया काम करने पर अंजाम बुरा होगा। इस पर्चा से स्पष्ट है कि घटना को अंजाम रंगदारी के लिए ही दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
'घायल हूं, इसलिए घातक हूं', रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीजर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
हैपी बर्थडे माही : वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
Ravindra Jadeja ने LIVE MATCH में लिए अंपायर से मज़े, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO?
यौम-ए-आशूरा कश्मीर में जुलजनाह जुलूसों के सुचारू रूप से निकलने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए
जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया