अगली ख़बर
Newszop

अनुप्रिया पटेल ने दिया संदेश, स्वच्छता से स्वास्थ्य और जीएसटी से विकास

Send Push

मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने नारघाट स्थित शहीद उद्यान पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई की और माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने शहीद उद्यान से त्रिमुहानी होते हुए मुकेरी बाजार तक जीएसटी बचत पदयात्रा निकाली. इस दौरान वस्त्र, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक सहित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर व्यापारियों से भेंट कर जीएसटी सुधारों की जानकारी दी.

नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाने जा रहे हैं. व्यापारियों ने भी केंद्र सरकार की पारदर्शी कर नीति की सराहना की.

प्रेस वार्ता में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरू हुआ “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में “एक दिन, एक घंटा, एक समय” के मंत्र के साथ स्वच्छता श्रमदान किया गया. स्वच्छता अब जन आंदोलन बन चुका है और इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी परिणाम आएंगे.

उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव भी पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. पहले दिन ही 50 हजार से अधिक छोटी गाड़ियों की खरीद इसका उदाहरण है. भारत तेजी से आर्थिक ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें