Next Story
Newszop

चीन के तियानजिन पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री ओली

Send Push

काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ‘ओली’ संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन के शहर तियानजिन पहुंचे। ओली की आज ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात तय है। दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन का शुभारंभ 31 अगस्त को होगा।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, काठमांडू से हिमालयन एयरलाइंस के विशेष विमान से तियानजिन पहुंचे प्रधानमंत्री ओली का स्वागत करने चीन के कस्टम विभाग की मंत्री सुन मैजून पहुंची थीं। इसके अलावा चीन में नेपाल के राजदूत और नेपाल में चीन के राजदूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री रघुजी पंत और नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन मंत्री बद्री पांडे भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का तथा यूएमएल के सांसद छविलाल विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार डॉ. युवराज खतिवड़ा भी मौजूद हैं।

तियानजिन में प्रधानमंत्री ओली और नेपाली प्रतिनिधिमंडल के लिए हॉलिडे इन होटल में रहने की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के बाद ओली आज शाम को चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। नेपाल की विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि दोनों नेता की 20 मिनट की मुलाकात तय की गयी है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। अमृत राई ने बताया कि इस मुलाकात के बाद आज रात को चीन के राष्ट्रपति द्वारा वहां उपस्थित सभी राष्ट्रध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ओली भी शामिल होंगे।

————-

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now