जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन बकाया भुगतान न होने के चलते विद्युत विभाग द्वारा काट दिया गया है। इसी परिसर में आरएलपी का कार्यालय भी संचालित होता है।
यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर पंजीकृत है और इस पर 11 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था। 8 नवंबर 2024 को अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय से दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे।
पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर था, जिसमें खाता संख्या 1521-0249 पर 9,82,953 रुपये बकाया दर्शाए गए थे। नोटिस में उल्लेख था कि यदि 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की गई तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि इस अवधि के बाद अवैध रूप से बिजली उपयोग पाया गया, तो विजिलेंस कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। उक्त नोटिस पर पेन से सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम भी लिखा गया है।
दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी मानासर, नागौर के नाम था। इसमें खाता संख्या 1813-0345 पर 1,36,893 रुपये बकाया बताया गया। इस नोटिस में भी यही चेतावनी दी गई कि तय समय में भुगतान नहीं होने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काटा जाएगा और अवैध उपयोग की दशा में कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस पर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम पेन से दर्ज है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने बकाया राशि जमा न होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूर्ण कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
03 जुलाई 2025 से माँ की इन 4 राशियों पर बरसेगी आपार कृपा मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ
4100 करोड़ कमाने का 'लालच'! ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ा दी स्टूडेंट वीजा फीस, जानें अब क्या है अमाउंट
MP Monsoon: एमपी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं की दोहरी मार; 30 जिलों में यलो तो 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें
03 जुलाई से 12 जुलाई तक इन राशियों के लिए शुभ समय है …
Jurassic World Rebirth ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम