उत्तरकाशी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए 80 मरीजों के ऑपरेशन किए गए.
दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नेत्र अनुभाग जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी एवं विवेकानंद नेत्रालय,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के संयुक्त रूप से जिला जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लगाया गया है.
इस अवसर पर स्वामी असीमात्मानंद महाराज,सचिव,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून ने कहा कि स्वयं को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम उपाय यह है कि दूसरों के जीवन में प्रसन्नता का प्रकाश फैलाया जाए.
डॉ. मानसी पोखरियाल विवेकानंद नेत्रालय देहरादून ने बताया कि“जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में पहली बार अत्याधुनिक मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए.
इस दौरान डॉ.हरि शंकर पात्रा,डॉ.अभिमन्यु पोखरियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल,डॉ आस्था रावत,विनोद कुमार,ओटी इंचार्ज अनुराग शर्मा,ऑप्टोमेट्रिस्ट मोहित थपलियाल, राजा दास, उज्जल, सिद्धांत जोशी, निरंजन, अनिल कुमार और कुलदीप यादव मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

पहिया निकलने से पलटा ट्रैक्टर, बहन की शादी का सामान लेने जा रहे दो भाइयों की हुई मौत

'पुल नहीं तो वोट नहीं', 77 साल लंबे इंतजार के बाद भी नहीं हुआ निर्माण, अब ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, जानें

इंसान की असली सीख उसी समय होती है, जब वह गलती करता है : सोनाक्षी सिन्हा

भेज दो चार जोड़ी ब्रांडेड जूते… व्यापारी से इस तरह रिश्वत ले रहे थे पुलिस अधिकारी, दो निलंबित; जांच के घेरे में आए 9 और पुलिसकर्मी

'वंदे मातरम' हमारी आत्मा की धड़कन, अस्मिता का प्रतीक: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल





